होम देश राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस : आईएमडी

राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस : आईएमडी

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है जिससे तापमान कम रहेगा । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है, इस दौरान तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, लेकिन अगले एक सप्ताह तक लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहींहै।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह दस बजे 137 रहा। मंगलवार को 134 दिनों बाद शहर के निवासियों ने सबसे स्वच्छ हवा (24 घंटे एक्यूआई 89) में सांस ली।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा फाल्गुनी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version