होम देश दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश हुई थी। रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे के बीच शहर में 107 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में दिल्ली में आठ मिलीमीटर बारिश हुई।

आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है।

विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भाषा पारुल गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version