होम देश नकली नोट रैकेट का सरगना गिरफ्तार

नकली नोट रैकेट का सरगना गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, सात जुलाई (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर इलाके से पुलिस ने बृस्पतिवार को जाली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) का अवैध कारोबार करने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुधीर कुशवाहा है।

पुलिस के अनुसार पूर्वी चंपारण जिल का निवासी कुशवाहा राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा एफआईसीएन रैकेट से संबंधित कई मामलों में वांछित था। उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम भी था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुशवाहा को एनआईए द्वारा 2015 में भगोड़ा घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि कुशवाहा को गिरफ्तार किए जाने के बारे में एनआईए, पटना को सूचित कर दिया है।

भाषा सं अनवर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version