होम देश सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत तेजपुर विश्वविद्यालय गांवों को गोद लेकर उनका...

सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत तेजपुर विश्वविद्यालय गांवों को गोद लेकर उनका विकास करे: कोविंद

तेजपुर (असम), 26 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को तेजपुर विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय सामाजिक जिम्मेदारी के नये प्रतिमान के तहत कुछ गांवों को गोद लेकर उनका विकास करने की सलाह दी।

विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न नवोन्मेषी समाधान प्रदान करने की उसकी पेशकश पर खुशी जतायी।

उन्होंने कहा कि तेजपुर विश्वविद्यालय कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) की तर्ज पर विश्वविद्यालय सामाजिक जिम्मदेारी का नया प्रतिमान अपना सकता है।

उन्होंने कहा कि तेजपुर में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पर स्थित यह विश्वविद्यालय कुछ गांवों को गोद ले सकता है और उन्हें उनके सर्वांगीण विकास में मदद कर सकता है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कोविंद ने कलागुरू विष्णुप्रसाद राभा सभागार में विद्यार्थियों से बढ़चढ़कर पूर्वोत्तर क्षेत्र के जैविक उत्पादों का प्रचार एवं विपणन करने की भी अपील की।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version