होम देश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दस अपंजीकृत क्लिनिक सील

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दस अपंजीकृत क्लिनिक सील

जम्मू, तीन जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर खंड में एक विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दस अपंजीकृत क्लिनिक सील कर दिए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मेंढर खंड के चिकित्सा अधिकारी परवेज अहमद खान के नेतृत्व में एक दल ने छह निजी दंत चिकित्सालयों, तीन निजी प्रयोगशालाओं और एक एक्स-रे क्लिनिक को विभिन्न नियम उल्लंघन के चलते सील कर दिया।

खान ने कहा, ‘‘क्लिनिक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ पंजीकृत नहीं थे और जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट मानदंडों को नहीं अपना रहे थे। साथ ही क्लिनिक में विभिन्न नैदानिक प्रक्रियाओं के लिए दर सूची नहीं लगी थी।’’

अधिकारी ने कहा कि अवैध क्लिनिक के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बिना पंजीकरण के काम नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।’’

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version