होम देश तेलंगाना प्रश्नपत्र लीक मामला : टीएसपीएससी से जुड़े तीन और गिरफ्तार

तेलंगाना प्रश्नपत्र लीक मामला : टीएसपीएससी से जुड़े तीन और गिरफ्तार

हैदराबाद, 23 मार्च (भाषा) तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) द्वारा आयोजित एक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कथित भूमिका के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने महिला सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दो टीएसपीएससी के कर्मचारी हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति संविदा पर काम करने वाला पूर्व कर्मचारी है।

उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तारियों के बाद कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

पुलिस ने बताया कि आज गिरफ्तार किए गए तीन लोगों ने “ग्रुप-1” प्रारंभिक परीक्षा (पिछले साल अक्टूबर में आयोजित) उत्तीर्ण कर ली थी और पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की मदद से 100 से अधिक अंक हासिल किए थे। उन्होंने बताया, “ये तीनों “ग्रुप-1” की प्रारंभिक परीक्षा के लीक होने में शामिल थे”

टीएसपीएससी ने प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद पांच मार्च को आयोजित सहायक अभियंता (एई) परीक्षा को 15 मार्च को रद्द कर दिया था।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version