होम देश तमिलनाडु : बाड़ में फंसकर मादा तेंदुए की मौत

तमिलनाडु : बाड़ में फंसकर मादा तेंदुए की मौत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 22 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के उधगमंडलम में एक चाय बागान के समीप बाड़ में फंसकर पांच साल की मादा तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि महिला तेंदुआ बृहस्पतिवार रात को यहां थिट्टुक्कल में लगे बाड़े में फंसी थी और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने खुद को छुड़ाने के लिए बहुत मशक्कत की होगी लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।

अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुं‍चे और तेंदुए को बेहोश किया गया। अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को बाड़ से निकालने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि वह खड़ी नहीं हो सकी और तुरंत गिर गई, तथा उसकी मौत हो गई।

वन अधिकारियों ने एक अलग मामले में नीलगिरि जिले के कोटागिरी में हिरण और एक तेंदुए का कथित तौर पर शिकार करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version