होम देश असम के नेता प्रतिपक्ष का संदेह : राज्य सरकार उनके फोन...

असम के नेता प्रतिपक्ष का संदेह : राज्य सरकार उनके फोन अवैध रूप से टैप करा रही है

गुवाहाटी, 24 जनवरी (भाषा) असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने सोमवार को संदेह जताया कि भारतीय जनता पार्टी नीत राज्य सरकार उनके टेलीफोन कॉल अवैध रूप से टैप करा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैकिया ने दावा किया कि इस तरह का कृत्य ‘लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास है, जो पहले से ही ‘आईसीयू’ में है।’’ सैकिया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पेगासस स्पाईवेयर विवाद ने देश की महत्वपूर्ण हस्तियों के फोन की अवैध टैपिंग का खुलासा कर दिया है।

उन्होंने कहा, “पेगासस विवाद से खुलासा हुआ था कि सरकार असम में संशोधित नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन के नेताओं के फोन टैप करा रही थी। और कांग्रेस शुरू से ही इस आंदोलन में सबसे आगे थी।’’

सैकिया ने कहा, ‘‘मुझे संदेह है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है। सरकार कानूनी रूप से या अवैध रूप से फोन टैप कर सकती है। सरकार को सिर्फ इतना कहना है कि वह ऐसा अवैध रूप से नहीं कर रही है।’’

उन्होंने रविवार को भी ट्विटर पर ऐसी ही आशंका जतायी थी। कांग्रेस नेता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘यह न केवल मेरे निजता के मौलिक अधिकार का घोर उल्लंघन है, बल्कि नेता प्रतिपक्ष का फोन टैप कर यह सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का एक और प्रयास कर रही है, जो पहले से ही आईसीयू में है।’’

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version