होम देश सुप्रीम कोर्ट ने COVID-19 के कारण जान गंवाने वाले एससीबीए के 77...

सुप्रीम कोर्ट ने COVID-19 के कारण जान गंवाने वाले एससीबीए के 77 वकीलों को श्रद्धांजलि दी

दिन की कार्यवाही की शुरुआत में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने न्यायालय के न्यायाधीशों की ओर से संवेदना व्यक्त की.

news on supreme court
सुप्रीम कोर्ट । एएनआई फोटो

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने शीर्ष अदालत के वकीलों के संगठन के उन 77 सदस्यों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी, जिनकी कोविड-19 के कारण मौत हो गई है.

दिन की कार्यवाही की शुरुआत में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने न्यायालय के न्यायाधीशों की ओर से संवेदना व्यक्त की. प्रधान न्यायाधीश रमण ने कहा, ‘हमें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सचिव ने सूचित किया कि एससीबीए के 77 सदस्य वकीलों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है. हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखेंगे.’

दिन के लिए सूचीबद्ध पहले मामले में पेश हुए वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने शीर्ष अदालत के इस कदम की सराहना की और कहा, ‘हम अदालत के इस नेक और आवश्यक कदम की सराहना करते हैं. हमें पता है कि अदालत के कई कर्मियों ने भी जान गंवाई है, हम दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.’

एससीबीए के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वकील विकास सिंह अगले मामले में पेश हुए और उन्होंने कहा कि वह कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले बार के सदस्य वकीलों को श्रद्धांजलि देने को लेकर अदालत की सराहना करते हैं.

उच्चतम न्यायालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से काम करना पुन: आरंभ किया.

Exit mobile version