होम देश कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथॉन में मची भगदड़, BJP...

कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथॉन में मची भगदड़, BJP ने बताया मानव जीवन संग खिलवाड़

पांच किलोमीटिर लंबी इस मैराथन विशप मंडल इंटर कालेज से शुरु होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कालेज में समाप्त हुई.

screen grabbed from a viral video

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने महिला वोटर्स को आकर्षित करने के लिएं लड़की हूं लड़ सकती हूं नाम का कैंपेन चलाया है जिसके तहत एक मैराथन का आयोजन किया गया था. इस मौराथन में अचानकर भगदड़ मच गई और अव्यवस्था फैल गई. इस दौरान कुछ लड़कियों को चोटें भी आईं.

इस मैराथन में हजारों महिलाओं और लड़कियों ने हिस्सा लिया. पांच किलोमीटिर लंबी इस मैराथन विशप मंडल इंटर कालेज से शुरु होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कालेज में समाप्त हुई.

बता दें कि प्रतिभागियों को पुरुस्कार के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, 25 स्मार्ट मोबाइल फोन, 100 स्मार्ट बैंड और मेडल दिए गए.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मैराथन में मची भगदड़ को देखा जा सकता है और यह भी देखा जा सकता है कि किस तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का डर है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां लगातार इस तरह के कार्यक्रमों व रैलियों का आयोजन कर रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. वीडियो के नीचे कुछ यूजर्स ने इसकी कड़ी निंदा की है.

पार्टियों का विरोध

बीजेपी नेता प्रीतिं गांधी ने घटना का वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘बरेली से हैरान कर देने वाली तस्वीरें. कांग्रेस की मैराथॉन के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कई लड़कियां गिर गईं और घायल हो गईं. शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई. क्या अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करना सही है?’

इसके अलावा बरेली पुलिस ने भी घटना के बारे में कहा है कि मैराथॉन के दौरान रेस में 3 बच्चियां दौड़ते हुए गिर गई थीं. जिन्हें हल्कि चोटे लगी हैं और दौड़ समाप्ट हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था में कोई समस्या नहीं है.


यह भी पढ़ें- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मेट्रो और बसें 100% क्षमता के साथ चलेंगी, सरकारी दफ्तरों में भी घर से काम


 

Exit mobile version