होम देश स्पाइसहेल्थ ने ‘ड्राई स्वाब RT-PCR’ जांच की शुरुआत के लिए CCMB के...

स्पाइसहेल्थ ने ‘ड्राई स्वाब RT-PCR’ जांच की शुरुआत के लिए CCMB के साथ समझौता किया

सीएसआईआर-सीसीएमबी के निदेशक राकेश मिश्रा ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 महामारी के दौरान ड्राई स्वाब आरटी-पीसीआर परीक्षण की पद्धति बड़ा बदलाव साबित होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर/फोटो: एएनआई

नई दिल्ली : स्पाइसहेल्थ ने ‘ड्राई स्वाब आरटी-पीसीआर’ जांच शुरू करने के लिए अनुसंधान संगठन सीएसआईआर-सीसीएमबी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई.

सीएसआईआर-सीसीएमबी के निदेशक राकेश मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के दौरान ड्राई स्वाब आरटी-पीसीआर परीक्षण की पद्धति बड़ा बदलाव साबित होगी. यह पद्धति वर्तमान की परीक्षण पद्धति की तुलना में सुरक्षित, तेज एवं सस्ती है और इससे परीक्षण के नतीजे की गुणवत्ता में भी कोई समझौता नहीं होता.’

कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की घटक प्रयोगशाला है.

कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनी सिंह ने कहा, ‘ड्राई स्वाब परीक्षण पद्धति के जरिए जांच में लगने वाले समय में करीब डेढ़ घंटे की कमी आएगी और इससे कीमत भी घटेगी.’

इसके लिए कंपनी की मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला का उपयोग होगा.

Exit mobile version