होम देश दिल्ली के CM केजरीवाल बोले- सोनू सूद होंगे AAP सरकार के ‘देश...

दिल्ली के CM केजरीवाल बोले- सोनू सूद होंगे AAP सरकार के ‘देश के मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर

केजरीवाल ने कहा, 'सरकारी स्कूलों में कुछ विद्यार्थी बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उनका मार्गदर्शन करने वाले बहुत कम लोग होते हैं.'

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और दिल्ली के सीएम केजरीवाल। ANI

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के ‘देश का मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उनकी पसंद का करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा, ‘सरकारी स्कूलों में कुछ विद्यार्थी बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उनका मार्गदर्शन करने वाले बहुत कम लोग होते हैं. हम शिक्षित लोगों से इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शक बनने की अपील कर रहे हैं. सोनू सूद कार्यक्रम के लिए हमारे ब्रांड अंबेसेडर होंगे.’

अभिनेता सोनू सूद ने कहा, आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है. अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केजरीवाल और सूद दोनों ने कहा कि राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

मुख्यमंत्री ने सूद के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘हमने केवल इस कार्यक्रम पर चर्चा की और कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.’

Exit mobile version