होम देश एमवीए सरकार के कुछ मंत्रियों ने निर्वाचन क्षेत्र विकास कोष में ‘‘कमीशन’’...

एमवीए सरकार के कुछ मंत्रियों ने निर्वाचन क्षेत्र विकास कोष में ‘‘कमीशन’’ मांगी: जायसवाल

नागपुर, छह जून (भाषा) राज्यसभा चुनाव से पहले, शिवसेना समर्थित निर्दलीय विधायक आशीष जायसवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के कुछ मंत्रियों ने निर्वाचन क्षेत्र विकास कोष में ‘‘कमीशन’’ मांगी।

रामटेक विधानसभा सीट से विधायक जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि वह ऐसे मंत्रियों के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शिकायत करेंगे।

जायसवाल वर्तमान में उन विधायकों के मुख्य पर्यवेक्षक हैं, जिन्होंने कोष से धन के वितरण के संबंध में शिकायत की है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र कोष से धन वितरण को लेकर कुछ विधायकों के बीच व्याप्त असंतोष का दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शिकायतों का समाधान करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के सोमवार को मुंबई में निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक करने की संभावना है।

जायसवाल ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘जब तक धन के वितरण पर असंतोष दूर नहीं होगा, तब तक इसका समाधान नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम धन के वितरण में किसी भी तरह का असंतुलन बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह भी नहीं होने देंगे कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के साथ अन्याय हो।’’

उन्होंने कहा कि अगर विधायकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सरकार को परिणाम भुगतने होंगे।

भाषा देवेंद्र सुभाष

सुभाष

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version