होम देश अब तक 26 हजार से अधिक श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिये केदारनाथ दर्शन...

अब तक 26 हजार से अधिक श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिये केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड), 24 मई (भाषा) इस वर्ष केदारनाथ यात्रा शुरू होने के एक महीने के भीतर 26 हजार से अधिक तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर के जरिये भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ मंदिर के लिए तीन स्थानों से सात हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं।

केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 23 मई तक हवाई सेवाओं के जरिए 26,564 तीर्थयात्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे।

हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में गुप्तकाशी, फाटा व शेरसी में सात कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि गुप्तकाशी से ट्रांस भारत और आर्यन, फाटा से पवन हंस, ग्लोबल विक्ट्रा व थम्बी तथा शेरसी से हिमालयन व ऐरो कंपनी द्वारा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

चौबे ने बताया कि मंगलवार को हेलीकॉप्टर से 1149 श्रद्धालु केदारनाथ धाम गए, 1146 तीर्थयात्री केदारनाथ से वापस लाए गए जबकि 201 तीर्थ यात्रियों को शटल सेवा उपलब्ध कराई गई।

मंदिर के कपाट खुलने के बाद से मंगलवार तक कुल चार लाख 75 हजार 725 श्रद्धालु भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं।

भाषा सं दीप्तिदीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version