होम देश एसकेएम का राष्ट्रपति से अनुरोध, पहलवानों को प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति...

एसकेएम का राष्ट्रपति से अनुरोध, पहलवानों को प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति देने के लिए निर्देश दें

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन भेजकर यह निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है कि महिला पहलवानों को यहां जंतर मंतर पर अपना प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति दी जाए।

यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब किसान नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को कहा कि खाप महापंचायत के सदस्य महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

कई किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली एसकेएम ने यह भी कहा कि उसने सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में तेजी लाने तथा उन्हें गिरफ्तार करने की अपनी मांग दोहरायी है।

भाषा

गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version