होम देश अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना (यूबीटी) का कार्यालय ढहाया...

अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना (यूबीटी) का कार्यालय ढहाया गया

ठाणे, 20 नवंबर (भाषा) ठाणे जिले में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत आठ दुकानों को ध्वस्त कर दिया, जिनमें से एक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का स्थानीय कार्यालय था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

शिवसेना (यूबीटी) के स्थानीय नेता रमाकांत देवलेकर ने हालांकि कहा कि शनिवार की विध्वंस की कार्रवाई उनके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने से इनकार करने के कारण की गई।

उन्होंने कहा कि इलाके के अन्य अवैध ढांचों को कार्रवाई के दौरान नहीं छुआ गया।

इस कार्रवाई के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

इस बीच, केडीएमसी वार्ड अधिकारी कविता हिले ने कहा कि ढांचे अतिक्रमण कर बनाए गए थे और नोटिस जारी करने सहित सभी नागरिक नियमों का पालन करने के बाद उन्हें ढहाने की कार्रवाई की गई।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version