होम देश शिवसेना ने जम्मू कश्मीर के राज्य दर्जे की बहाली की मांग को...

शिवसेना ने जम्मू कश्मीर के राज्य दर्जे की बहाली की मांग को लेकर निकाली ‘तिरंगा’ रैली

जम्मू, 12 जुलाई (भाषा) शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा शीघ्र बहाल करने की अपनी मांग के समर्थन में मंगलवार को यहां ‘तिरंगा’ रैली निकाली।

प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मनीष साहनी की अगुवाई में यह रैली रघुनाथ मंदिर चौक से निकली और पुरानी मंडी के पास उसका शांतिपूर्ण समापन हो गया। रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे जिनमें 25 मुद्दे थे।

साहनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने केंद्र सरकार को पांच अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर के लोगों से किये वादे की याद दिलाने के लिए यह रैली निकाली है। उस दिन जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था और उसका विशेष दर्जा वापस ले लिया गया गया था।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने बार बार जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल करने का वादा किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के दर्जे की बहाली समेत जम्मू कश्मीर के लोगों को (सरकार द्वारा) किये गये सभी वादे खोखले साबित हुए हैं। आतंकवाद बढ़ रहा है और युवाओं के बीच बेरोजगारी भी बढ़ रही है एवं वादानुसार विशाल निवेश एवं विकास कहीं नजर नहीं आ रहे।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version