होम देश शौनक सेन की ‘ ऑल दैट ब्रिद्स’ का प्रदर्शन कांस में किया...

शौनक सेन की ‘ ऑल दैट ब्रिद्स’ का प्रदर्शन कांस में किया जाएगा

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के फिल्मकार शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ का प्रदर्शन आगामी कांस फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।

फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा करते हुए उन फिल्मों के बारे में जानकारी साझा की जिन्हें इसमें प्रदर्शित किया जाएगा।

दस दिन चलने वाले इस महोत्सव को दुनियाभर में सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन माना जाता है। इसके 75वें संस्करण में हॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘ टॉप गन: मेवरिक’ और एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक (जीवन पर बनी फिल्म) का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि दिल्ली के निर्देशक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ का प्रदर्शन ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ खंड में किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण आयोजकों के आधिकारिक ट्विटर पेज पर होगा।

‘‘ऑल दैट ब्रीद्स’ में दो भाइयों-मोहम्मद सऊद और नदीम शहज़ाद की कहानी है जिन्होंने अपनी जिंदगी जख्मी परिंदों, खासकर चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए समर्पित कर दी है। वज़ीराबाद इलाके में एक बेसमेंट से काम करते हुए दिल्ली के भाई फिल्म का केंद्रीय फोकस बन जाते हैं।

जनवरी में, 90 मिनट की इस फिल्म ने सनडांस फिल्म महोत्सव में ‘वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड जूरी प्राइज़: डॉक्यूमेंट्री’ जीता था।

वहीं, महोत्सव के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ खंड में कोई भारतीय फिल्म नहीं है, लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान की फिल्म ‘जॉयलैंड’ को इस खंड में शामिल किया गया है। इसके लेखक और निर्देशक फिल्मकार साईम सादिक हैं। निर्देशक को पहले 2019 के वेनिस फिल्म महोत्सव में ‘डार्लिंग’ के लिए ‘ओरिज़ोंटी अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ मिला था।

समारोह में ‘‘ टॉप गन: मेवरिक’ जिसमें टॉम क्रूज़ हैं और बाज लुहरमन द्वारा निर्देशित ‘एल्विस’ जिसमें ऑस्टिन बटलर और टॉम हैंक्स हैं, पर लोगों की विशेष नजर होगी।

क्रूज़ ने तीन दशक पहले रॉन हॉवर्ड्स की ‘फार एंड अवे’ के लिए कांस महोत्सव में हिस्सा लिया था। उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।

बड़े बजट की इन दो फिल्मों का प्रदर्शन ‘आउट ऑफ कॉपिटिशन’ खंड में किया जाएगा जिसमें जॉर्ज मिलर निर्देशित ‘थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

कांस के ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ खंड में एथन कोएन की ‘ जेरी ली लेविस: ट्रबल इन माइंड’ और यूक्रेन के निर्देशक सेर्गेई लोज़नित्सा की ‘ द नैचुरल हिस्ट्री ऑफ डिस्ट्रक्शन’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

दक्षिण कोरिया के अभिनेता ली जुंग-जेई की ‘हंट’ का प्रदर्शन महोत्सव के ‘मिडनाइट स्क्रीनिंग’ खंड में किया जाएगा। यह जुंग-जेई के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।

कांस का 75वां फिल्म महोत्सव 28 मई तक चलेगा।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version