होम देश शाह शिक्षा नीति की दूसरी वर्षगांठ पर शिक्षा एवं कौशल क्षेत्र में...

शाह शिक्षा नीति की दूसरी वर्षगांठ पर शिक्षा एवं कौशल क्षेत्र में कई पहल की शुरुआत करेंगे

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के आगाज़ के दो साल पूरे होने पर शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में कई पहल शुरू करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी थी जिसने 1986 में बनाई गई 34 साल पुरानी नीति का स्थान लिया है। इसका मकसद भारत को वैश्विक ज्ञान की महाशक्ति बनाने के लिए स्कूल और उच्च शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तनकारी सुधारों का मार्ग प्रशस्त करना है।

शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “ एनईपी की शुरुआत के दो साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कई नई पहल की शुरुआत करेंगे।”

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version