होम देश अपराध सेक्स स्कैंडल : महिला ने कर्नाटक HC के चीफ जस्टिस को लिखा...

सेक्स स्कैंडल : महिला ने कर्नाटक HC के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, जरकीहोली से खतरे का आरोप लगाया

तीन पन्नों के पत्र में महिला ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में उसे उत्पन्न खतरे पर संज्ञान ले, मामले की जांच कराए और राज्य सरकार को उसे सुरक्षा देने का निर्देश देते हुए उसे न्याय दें.

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की फाइल फोटो | Twitter

बेंगलुरू : पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल में एक और नया मोड़ आ गया है और अब एक असत्यापित चिट्ठी सामने आयी है. बताया जाता है कि वीडियो में कथित तौर पर नजर आई महिला ने इसके जरिए कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मामले की जांच अपनी निगरानी में कराने का अनुरोध किया है.

रविवार को लिखे गए तीन पन्नों के पत्र में महिला ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में उसे उत्पन्न खतरे पर संज्ञान ले, मामले की जांच कराए और राज्य सरकार को उसे सुरक्षा देने का निर्देश देते हुए उसे न्याय दें.

महिला ने आरोप लगाया है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी पूरी तरह से जरकीहोली के इशारों पर काम कर रही है और राज्य सरकार भी उनका बचाव कर रही है, ऐसे में उसे जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं रह गया है.

स्वयं के बलात्कार पीड़िता होने का दावा करते हुए महिला ने कुब्बन पार्क थाने में रमेश जरकीहोली के खिलाफ शिकायत दी है, जिसके आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

महिला ने पत्र में कहा, ‘जरकीहोली बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह पहले भी मुझे सार्वजनिक रूप से धमकी दे चुके हैं कि वह अपने खिलाफ आरोपों को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.’’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

महिला ने कहा, ‘‘मैं पहले भी मुझे और मेरे माता-पिता को रमेश जरकीहोली से खतरा होने की बात कह चुकी हूं, वह बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं…. मैंने एसआईटी से अपने और अपने माता-पिता के लिए सुरक्षा की मांग भी की है.’’

महिला ने आरोप लगाया है कि अनुरोध करने पर भी एसआईटी ने अभी तक उसे या उसके माता-पिता को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है.z

Exit mobile version