होम देश RSS के विचारक और पहले प्रवक्ता एमजी वैद्य का नागपुर में 97...

RSS के विचारक और पहले प्रवक्ता एमजी वैद्य का नागपुर में 97 साल की उम्र में निधन

संघ समेत भाजपा के कई नेताओं ने एमजी वैद्य को श्रद्धांजलि दी. वैद्य आरएसएस के पहले प्रवक्ता थे और पिछले 9 दशकों से सक्रिय थे.

संघ के वरिष्ठ विचारक एमजी वैद्य | फोटो: ट्विटर | @ManmohanVaidya

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का शनिवार दोपहर को नागपुर में 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.

उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि दोपहर 3.35 बजे एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ.

आरएसएस ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री बाबूरावजी वैद्य का जीवन व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक तथा आजीविका इन चतुर्विध आयामों में संघ संस्कारों की अभिव्यक्ति करने वाला संघानुलक्षी, संपन्न व सुंदर गृहस्थ जीवन था.’

विष्णु वैद्य ने बताया, ‘वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन बाद में ठीक हो गए थे. उनका स्वास्थ्य शुक्रवार को अचानक बिगड़ गया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एमजी वैद्य के बेटे और आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री एमजी वैद्य, मेरे पिता ने 97 वर्ष की उम्र में नागपुर में 3 बजकर 35 मिनट पर आखिरी सांस ली.’

उन्होंने कहा, ’97 वर्ष की सक्रिय और प्रेरित करने वाली जिंदगी जीकर वो गए. वो वरिष्ठ पत्रकार थे और पिछले 9 दशकों से आरएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक थे.’

संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, ‘बचपन से ही जिनके लेख पढ़ते-पढ़ते, तर्कसंगत उद्बोधन सुनते हम बड़े हुए ऐसे कई पीढ़ियों के मार्गदर्शन करने वाले ज्येष्ठ स्वयंसेवक बाबूराव वैद्य जी को विनम्र श्रद्धांजलि.’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी एमजी वैद्य को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Exit mobile version