होम देश भारत में कोरोनावायरस का दूसरा मामला आया सामने, केरल का रहने वाला...

भारत में कोरोनावायरस का दूसरा मामला आया सामने, केरल का रहने वाला है संक्रमित व्यक्ति

एअर इंडिया ने अपनी दूसरी उड़ान में चीन के वुहान शहर से 323 और भारतीयों को बाहर निकाला और विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंच गया.

news on coronavirus
वुहान से लाए गए यात्रियों को इंदिरा गांधी हवाई हड्डे पर जांच करते कर्मचारी, फाइल फोटो/एएनआई

नई दिल्ली: चीन की यात्रा करने वाले केरल के एक व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस बीमारी का दूसरा मामला सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘मरीज कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है और उसे अस्पताल में अलग कमरे में रखा गया है.’ उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीबी नजर रखी जा रही है.

भारत में कोरोनावायरस का पहला मामला भी केरल में दर्ज किया गया था, जहां एक छात्र के इससे पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस का दूसरा सकारात्मक मामला केरल में सामने आया है, मरीज़ हाल ही में चीन से लौटा है. मरीज़ को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसकी करीबी से निगरानी की जा रही है.

https://twitter.com/PIBHindi/status/1223838203636903936?s=20

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एअर इंडिया का दूसरा विमान वुहान से 323 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा

एअर इंडिया ने अपनी दूसरी उड़ान में चीन के वुहान शहर से 323 और भारतीयों को बाहर निकाला और विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंच गया.

इससे पहले, एअर इंडिया का एक विशेष विमान शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था.

चीन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर है और वहां 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर 323 यात्रियों को लेकर आ रहा दूसरा विशेष विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा.’

Exit mobile version