होम देश कोविड-19 महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में छात्रों को 351 करोड़ रुपये के...

कोविड-19 महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में छात्रों को 351 करोड़ रुपये के स्कूल गणवेश वितरित किए गए

भोपाल, आठ मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी में स्कूल बंद रहने के दौरान विद्यार्थियों के बीच 351 करोड़ रुपये लागत के गणवेश बांटे हैं। प्रदेश के शिक्षामंत्री ने यह जानकारी दी।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में मंगलवार कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कि वित्त वर्ष 2020-21 में 50 जिलों में 1.17 करोड़ से अधिक छात्रों को स्कूल के गणवेश (स्कूल यूनीफार्म) दिये गए जिसमें मंदसौर और रतलाम जिले का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

कांग्रेस विधायक ने गणवेश के वितरण के बारे में जानकारी मांगी थी क्योंकि महामारी के दौरान विद्यार्थी घर पर पढ़ रहे थे और स्कूल बंद थे। विधायक ने इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए वितरण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

अपने उत्तर में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली से आठ तक की कक्षाओं के लिए रेडियो स्कूल (ऑनलाइन) शुरु किया गया था जबकि कक्षा नौवीं से 12 तक की कक्षाओं के विद्यार्थी ‘‘ हमारा घर, हमारा विद्यालय’’ योजना के तहत आनलाइन पढ़ रहे थे।

परमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों ने ये गणवेश बनाए थे और उन्हें स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से कोविड-19 दिशा निर्देशों के पालन के साथ वितरित किया गया।

मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि इस संबंध में प्राप्त किसी भी शिकायत की जांच स्वयं सहायता समूहों को नियंत्रित करने वाले विभाग द्वारा की जाएगी।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version