होम देश अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर दायर याचिकाओं पर जवाब देने के लिए...

अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर दायर याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केंद्र को मिला 28 दिन का समय

अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सभी याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अगली सुनवाई अब 14 नवंबर को होगी.

सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, फाइल फोटो (मनीषा मोंडल/दिप्रिंट)
सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, फाइल फोटो (मनीषा मोंडल/दिप्रिंट)

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने जम्मू-कश्मीर में 370 हटाए जाने को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई की. बेंच ने इन याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र को चार हफ्तों का समय दिया है. सरकार की तरफ से अदालत में पेश हुए अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सभी याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी.

https://twitter.com/ANI/status/1178919881200128000?s=20

सर्वोच्च अदालत की संवैधानिक पीठ ने सरकार को कश्मीर मामले में दायर की सभी याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए 28 दिन का समय दिया है जबकि एक सप्ताह का समय याचिकाकर्ताओं को दिया है जो सरकार के जवाब में अपना जवाब दाखिल करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिकाकर्ता से राज्य में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा, फिक्स्ड लैंडलाइन सेवा, अस्पताल और चिकित्सा सेवाओं की बहाली की मांग के लिए जम्मू एंड कश्मीर हाईकोर्ट जाने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी की पार्टी नेता मोहम्मद युसुफ तारिगामी को लेकर दायर की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को लेकर केंद्र से जवाब मांगा है. सर्वोच्च अदालत ने इस मामले को भी जम्मू एंड कश्मीर हाईकोर्ट ले जाने को कहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कश्मीर से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जम्मू-कश्मीर में दिन में लोगों के आने-जाने पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है. केंद्र इसको लेकर दो हफ्तों में एफिडेविट मुहैया कराएगा.

वहीं केंद्र ने कश्मीर टाइम्स की संपादक अनुराधा भसीन की याचिका में जवाबी हलफनामा दायर किया है, जिन्होंने धारा 370 हटाए जाने को लेकर कश्मीर घाटी में काम करने वाले पत्रकारों पर प्रतिबंध को चुनौती दी है.

Exit mobile version