होम देश जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा स्थिति की निगरानी करेंगे सक्सेना

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा स्थिति की निगरानी करेंगे सक्सेना

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना दिल्ली के पुलिस आयुक्त के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे और जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा स्थिति की निगरानी करेंगे। यह जानकारी राज निवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

अधिकारियों के मुताबिक, सक्सेना पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के ‘कमांड रूम’ के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वह पुलिस आयुक्त के संपर्क में रहेंगे और नियंत्रण कक्ष में स्थापित हाई-टेक उपकरणों के माध्यम से हर सड़क और होटल में जी20 की जरूरतों पर विस्तृत नजर रखेंगे तथा शहर में घटनाक्रम की सीधी जानकारी लेंगे।’’

सक्सेना ने हाल ही में नियंत्रण कक्ष का दौरा किया था जहां उन्हें सूचित किया गया था कि शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित 5,000 से अधिक सीसीटीवी से फुटेज चौबीस घंटे सीधे नियंत्रण कक्ष को मिलेंगे।

25 सुरक्षाकर्मियों वाली दो टीम अलग-अलग पाली में उनकी निगरानी करेंगी।

अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण कक्ष को जिलेवार दृश्य प्राप्त होते हैं और शहर और इसकी सड़कों के छोटे से छोटे घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए एक विशेष ‘कमांड रूम’ स्थापित किया गया है।

नियंत्रण कक्ष में दो विशाल स्क्रीन लगायी गई हैं जिनमें छवियों को बड़ा किया जा सकता है और जिसमें अन्य सामान्य आकार के मॉनिटर भी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब कुछ बिना किसी गड़बड़ी के हो, नियंत्रण कक्ष में तकनीकी विशेषज्ञ भी तैनात हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस आयुक्त ने उपराज्यपाल को अवगत कराया कि वे हर जिले से चौबीस घंटे जानकारी एकत्र कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि सक्सेना ने उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों द्वारा दौरा किए जाने की संभावना है। उपराज्यपाल ने अत्यधिक संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

अति विशिष्ट इलाकों के अलावा शहर के उन संवेदनशील हिस्सों में भी हाई-रिजॉल्यूशन वाले सीसीटीवी लगाए गए हैं, जहां पहले दिक्कतें सामने आ चुकी हैं।

भाषा अमित संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version