होम देश सलमान खान की युवा कलाकारों को नसीहत, शोहरत के लिए मेहनत करनी...

सलमान खान की युवा कलाकारों को नसीहत, शोहरत के लिए मेहनत करनी होगी थाली में परोस कर नहीं देंगे

सलमान, आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन का नाम 90 के दशक के बड़े सितारों में शुमार रहा है, जो आज भी बॉलीवुड में अपना डंका बजा रहे हैं.

सलमान खान | फोटो: सोशल मीडिया

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि सितारों का युग कभी समाप्त नहीं होगा, हालांकि नई पीढ़ी के कलाकरों को ये शोहरत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है, क्योंकि उनके दौर के सितारे शोहरत उन्हें थाल में परोस कर नहीं देंगे.

सलमान, आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन का नाम 90 के दशक के बड़े सितारों में शुमार रहा है, जो आज भी बॉलीवुड में अपना डंका बजा रहे हैं. 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि युवा अभिनेताओं को यह शोहरत हासिल करने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

सलमान ने एक साक्षात्कार में कहा, ”मैंने सुना है कि लोग कहते हैं कि ‘सितारों का जमाना अब खत्म हो गया है’. मैं, चार पीढ़ियों से यह सुन रहा हूं….‘ यह सितारों की आखिरी पीढ़ी’ है.’’

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है हम इसे युवा पीढ़ी के लिए आसानी से नहीं छोड़ेंगे, हम इसे उन्हें सौंपेंगे नहीं. उन्हें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जितनी की हम 50 साल के होने के बाद भी कर रहे हैं.’

अभिनेता ने कहा कि शोहरत, किसी व्यक्ति के फिल्म चुनने के विकल्प और किसी शख्स के व्यक्तित्व पर निर्भर करती है. सलमान ने कहा, ‘सितारों का युग कभी नहीं जाएगा. हम जाएंगे, कोई और आएगा. मुझे नहीं लगता कि सितारों का युग कभी समाप्त होगा, यह हमेशा बना रहेगा. लेकिन यह काफी चीजों पर निर्भर करता है… आप कौन सी फिल्म चुनते हैं, आप असल जिंदगी में कैसे हैं. युवा पीढ़ी को भी यकीनन यह शोहरत मिलेगी.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ में एक सिख पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. निर्देशक महेश मांजरेकर की इस फिल्म में आयुष शर्मा एक बदमाश का किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म 26 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ेंः सौ साल के सत्यजीत रे, बिना शब्दों के सिर्फ दृश्यों से सब कुछ कह देने वाले फिल्मकार


 

Exit mobile version