होम देश जम्मू-कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से हटेगी पाबंदी, नहीं हुआ जान-माल का कोई...

जम्मू-कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से हटेगी पाबंदी, नहीं हुआ जान-माल का कोई नुकसान : मुख्य सचिव

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि स्थिति की नज़ाकत को देखते क्रमबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढ़ील दी जायेगी.

जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीएस सुब्रमण्यम । एएनआई

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में ईद और स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण तरीके से बीतने के बाद अब सरकार वहां स्थिति सामान्य करने की बात कर रही है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि स्थिति की नज़ाकत को देखते क्रमबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढ़ील दी जायेगी. शनिवार से राज्य में संचार सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से सामान्य करने का काम शुरू हो जायेगा.

उनका कहना था कि धीरे-धीरे सोमवार से स्कूल-कॉलेज भी खुलने शुरू हो जायेंगे. मुख्य सचिव का कहना था कि जम्मू- कश्मीर में इतने प्रतिबंध इसलिए लगाए गए क्योंकि सरकार के पास पुख्ता सूचना थी कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए मोहम्मद, हिज्‍बुल मुजाहिद्दीन के जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

मुख्य सचिव का दावा था कि कश्मीर के 22 में से 12 जिलो में स्थिति सामान्य है और ‘एक भी व्यक्ति मारा नहीं गया है.’  उन्होंने इसे प्रशासन की बड़ी उपलब्धि बताया. उनका कहना था कि हालात का जायज़ा लेते हुए हर क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील देने, धारा 144 को हटाने, स्कूल खोलने आदि पर निर्णय लिया जायेगा. जहां तक हिरासत में लिए गए राजनेताओं और नागरिकों का सवाल है, उनकी रिहाई का निर्णय भी स्थितियों के मद्देनज़र किया जायेगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सोमवार से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हालात सामान्य होने शुरू हो जायेंगे. अभी भी सड़कों पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है और दफ्तरों मे काम काज भी जारी है. सोमवार से दफ्तरों में उपस्थिति सामान्य होने की आशा है. गृह सचिव का कहना था कि जिस तरह के बयान पाकिस्तान से आ रहे हैं और जैसी सूचना उनके पास थी, उसको देखते हुए एहतियातन इतनी सख्ती की ज़रूरत थी.

फोन लाइन पर पत्रकारों की चिंता पर मुख्य सचिव ने कहा कि शनिवार से ही बीएसएनएल की लाइनें एक-एक कर चालू हो जायेंगी और जानकारी दी कि मीडिया सेंटर खोला गया है ताकि कवरेज में पत्रकारों की सहूलियत हो. ये भी कहा गया कि ईद की शॉपिंग के लिए भी ढील दी गई और पांच अगस्त से अभी तक किसी को भी ज़रूरी सामान, खाने-पीने की चीज़ों की कमी महसूस नहीं हुई.

मुख्य सचिव का कहना था कि बिना जानमाल के नुकसान से ईद, स्वतंत्रता दिवस और जुम्मे की नमाज़ पूरी हुई. जहां तक लोगो में गुस्से का सवाल है, उनका कहना था कि ये सुनी-सुनाई बातें और पड़ोसी देश का प्रोपोगेंडा हैं. इस पर वो कोई जवाब नहीं देना चाहते.

Exit mobile version