होम देश ‘बलिदान और बहादुरी प्रेरित करती है’- उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने कारगिल युद्ध...

‘बलिदान और बहादुरी प्रेरित करती है’- उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को किया याद

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में कारगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी और बाद में भारत ने कारगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्जे में ले ली थीं.

फोटो: ट्विटर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध के शहीदों को याद किया और कहा कि उनकी बहादुरी हर दिन देशवासियों को प्रेरित करती है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम उनके बलिदान को याद करते हैं. हम उनकी बहादुरी को याद करते हैं. आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपने आप को न्योछावर कर दिया. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है.’

प्रधानमंत्री ने पिछले साल आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की एक कड़ी में कारगिल के शहीदों के बारे में देशवासियों से विस्तार से संवाद किया था. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ इस संवाद की कुछ झलकियां भी साझा की.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस पर 1999 में हुए युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज कारगिल विजय दिवस पर उस विजय अभियान में वीरगति प्राप्त करने वाले अमर शहीद सैनिकों के प्रति कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. विजय अभियान में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों के अदम्य शौर्य और धैर्य को देश के इतिहास में सदैव गर्व से याद किया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘देश की सेनाएं दुर्गम इलाकों में दुरूह परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा करती हैं. राष्ट्र उनके साहस और संकल्प का अभिनंदन करता है.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि. देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे. जय हिंद.’

भारतीय सेना ने भी ट्वीट कर कहा-

कारगिल की चोटियों पे
दुश्मनो को हमने झुकाया है
हिन्द के वीरों ने अपने लहू से
तिरंगे को फहराया है
-तमन्ना बी कुकरेती

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने लद्दाख में श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, नेवी के वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार और सीआईएससी के वाइस एडमिरल अतुल जैन ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में करगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी और बाद में भारत ने कारगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्जे में ले ली थीं. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके वहां अपने ठिकाने बना लिए थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘साहस की भावना साथ नहीं छोड़ती’- करगिल युद्ध में सेना के इन 3 डॉक्टरों ने कैसे सैकड़ों जानें बचाईं


 

Exit mobile version