होम देश शमी के समर्थन में आए सचिन, सहवाग समेत कई खिलाड़ी, राहुल गांधी...

शमी के समर्थन में आए सचिन, सहवाग समेत कई खिलाड़ी, राहुल गांधी ने कहा- ये लोग नफरत से भरे हैं

सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, हरभजन सिंह ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया है.

मोहम्मद शमी | ट्विटर

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी-20 मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हो रही है. पाकिस्तान से 10 विकेट से मैच हारने के बाद लगातार लोग शमी को दोष रहे हैं. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा भारत के कई पूर्व खिलाड़ी अब शमी के समर्थन में उतरे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शमी को ट्रोल करने वालों पर ट्वीट कर कहा, ‘ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं करता. इन्हें मांफ कर दो.’

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर शमी का समर्थन किया और कहा कि किसी भी खिलाड़ी की तरह उनका भी कल खराब दिन था.

तेंदुलकर ने लिखा, ‘जब हम भारतीय टीम को सपोर्ट करते हैं, इसका मतलब है कि पूरी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. मोहम्मद शमी एक प्रतिबद्ध और विश्व स्तरीय खिला़ी हैं. मैं शमी और भारतीय टीम के साथ हूं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, हरभजन सिंह ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया है.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, ‘मैं भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का हिस्सा रहा हूं जहां हम जब कभी हारे भी हैं तो हमें पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया. मैं कुछ साल पहले तक के हिंदुस्तान की बात कर रहा हूं.’

वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि हम सब आपको प्यार करते हैं मोहम्मद शमी.

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, ‘बीते 8 सालों से मोहम्मद शमी ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई जीत में अहम भूमिका निभाई है. सिर्फ एक मैच से उन्हें नहीं आंका जाना चाहिए.’

सोशल मीडिया पर शमी को निशाना बनाए जाने को वीरेंद्र सहवाग ने हैरान करने वाला बताया. उन्होंने कहा, ‘हम उनके साथ हैं. वो चैंपियन हैं और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत होता है, जो कि किसी भी मॉब से ज्यादा है. आपके साथ हैं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.’

 


यह भी पढ़ें: ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद?’: कांग्रेस की राधिका खेड़ा को पाकिस्तान भेजने की बात क्यों कर रहे हैं BJP नेता


 

Exit mobile version