होम देश वड़ोदरा में चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद...

वड़ोदरा में चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की फाइल फोटो | एएनआई

वड़ोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी. रूपाणी (64) को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया.

बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे.

इसके बाद मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रूपाणी के स्वास्थ्य को लेकर देर रात तक अस्पताल की ओर से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

वक्तव्य के अनुसार, मोदी ने रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा.

यह रूपाणी की वड़ोदरा में दिन के दौरान तीसरी राजनीतिक रैली थी.

वड़ोदरा नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ विजय शाह ने कहा, ‘रूपाणी मंच पर बेहोश हो गए और मैंने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. वह ठीक थे और मंच से कार तक चलकर गए.’


यह भी पढ़ें: OBC पैनल ने ताजा विज्ञापन पर मोदी सरकार से पूछा- ‘लेटरल एंट्री में आरक्षण क्यों नहीं?’


 

Exit mobile version