होम देश हापुड़-मुरादाबाद के बीच 35 किमी. में 3 साल में 900 लोगों की...

हापुड़-मुरादाबाद के बीच 35 किमी. में 3 साल में 900 लोगों की मौत, 272 करोड़ की कमाई : RTI

प्राधिकरण ने कहा कि इस परियोजना की लागत 195.51 करोड़ रुपये थी और 2017-18 से नवंबर 2021 तक टोल से 272 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

टोल प्लाज़ा, प्रतीकात्मक तस्वीर | विकीपीडिया

नोएडा: हापुड़ और मुरादाबाद के बीच 35 किलोमीटर के रास्ते पर 2017 से 2021 के दौरान 272 करोड़ रुपये का राजस्व सृजन हुआ और इसी अवधि में लगभग 900 लोगों की जान चली गई. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.

बृजघाट टोल प्लाजा के तहत आने वाला सड़क मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पड़ता है और 58 किलोमीटर से 93 किलोमीटर मील के पत्थरों के बीच का यह रास्ता दिल्ली से उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड के नैनीताल जाने वाले लोगों के लिए एक प्रमुख मार्ग है. नोएडा के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता की ओर से सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने आंकड़े साझा किये.

प्राधिकरण ने कहा कि इस परियोजना की लागत 195.51 करोड़ रुपये थी और 2017-18 से नवंबर 2021 तक टोल से 272 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. आरटीआई जवाब में यह भी सामने आया कि बृजघाट टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क 27 मई 2041 तक लिया जाना है. बृजघाट प्लाजा क्षेत्र के तहत सड़कों पर हुई मौत पर एनएचएआई ने बताया कि 2018-19 में 136 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा 2019-20 में 184, 2020-21 में 326 और अप्रैल तथा नवंबर 2021 के बीच 238 लोगों की मौत हुई. गुप्ता ने पिछले 10 साल में हुई मौत के आंकड़े मांगे थे लेकिन एनएचएआई ने कहा कि उसके पास वर्ष 2017-18 और उसके पहले के आंकड़े नहीं हैं.

Exit mobile version