होम देश आरएसएस मनुस्मृति आधारित संविधान लाना चाहता है: माकपा नेता गोविंदन ने...

आरएसएस मनुस्मृति आधारित संविधान लाना चाहता है: माकपा नेता गोविंदन ने लगाया आरोप

कोझिकोड, 24 फरवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल इकाई के सचिव एम वी गोविंदन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में मनुस्मृति आधारित संविधान लागू करना चाहता है लेकिन उनकी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।

सत्तारूढ़ माकपा द्वारा राज्य में एक महीने के लिए निकाली जा रही ‘पीपुल्स डिफेंस रैली’ के तहत कोझिकोड जिले के पेराम्ब्रा में एक जनसभा में गोविंदन ने आरोप लगाया कि आरएसएस देश में लोकतंत्र, धर्मनिरपक्षेता और विविधता में एकता को नष्ट करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि इस रैली का लक्ष्य देश में संघीय प्रणाली को प्रभावित कर रही भाजपा नीत राजग की नीतियों से लोगों को अवगत कराना है।

भाषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version