होम देश दिल्ली हिंसा पर आरएसएस ने मोदी सरकार से कहा- केंद्र को हिंसा...

दिल्ली हिंसा पर आरएसएस ने मोदी सरकार से कहा- केंद्र को हिंसा प्रभावित दिल्ली में शांति सुनिश्चित करनी चाहिए

भैयाजी जोशी ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.

news on rss
सरकार्यवाह भैयाजी जोशी | एएनआई

नागपुर: दिल्ली के पूर्वोत्तर इलाके में तीन दिनों तक हुई हिंसा में आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने दिल्ली हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और केंद्र को सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में शांति बहाल हो.

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘सरकार को उन इलाकों में शांति बहाल करनी चाहिए, जहां अशांति है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.’

जोशी एक कार्यक्रम के इतर यहां दिल्ली हिंसा पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे.

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में रविवार को हिंसा भड़क उठी जिसमें अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Exit mobile version