होम देश रोनित, नीलम बोस रॉय ने शादी की 20वीं सालगिरह पर फिर से...

रोनित, नीलम बोस रॉय ने शादी की 20वीं सालगिरह पर फिर से शादी की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) अभिनेता युगल रोनित बोस रॉय और नीलम बोस रॉय ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह के मौके पर एक बार फिर से सात फेरे लिए।

रोनित के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने घर के मंदिर में शादी की।

धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ लिखा, “दूसरी बार तो क्या, हजारों बार तुम्हीं से शादी करूंगा। शादी की 20वीं सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार।”

एक अन्य वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘‘मुझसे शादी करोगी? फिर से? एक बार फिर?’’

वीडियो में रोनित और नीलम सात फेरे लेते हुए दिखे।

रोनित ने धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और फिल्म ‘काबिल’ तथा नीलम ने धारावाहिक ‘सांस’ में अभिनय किया है।

दंपति, बेटी अडोर (18) और बेटे अगस्त्य (16) के माता-पिता हैं।

भाषा साजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version