होम देश रॉबर्ट वाड्रा कोरोना से संक्रमित, प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव लेकिन रद्द किए...

रॉबर्ट वाड्रा कोरोना से संक्रमित, प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव लेकिन रद्द किए चुनावी दौरे

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी | ANI

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाद्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ऐहतियातन खुद को पृथक करते हुए असम और तमिलनाडु का प्रस्तावित चुनावी दौरा रद्द कर दिया है.

सूत्रों ने को बताया कि कोविड-19 जांच में रॉबर्ट वाद्रा के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, हालांकि प्रियंका की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं.

प्रियंका ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.’


यह भी पढ़ें: सभी राष्ट्रीय दलों को EVM के इस्तेमाल पर फिर से मूल्यांकन करने की जरूरत: प्रियंका गांधी


 

Exit mobile version