होम देश रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी मिल सकेगी कंफर्म टिकट, रेलवे ने...

रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी मिल सकेगी कंफर्म टिकट, रेलवे ने शुरू की सुविधा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'बिना परेशानी रेल यात्रा: यात्री अब एक क्लिक पर चार्ट बनने के बाद खाली, बुक्ड और आंशिक रूप से बुक्ड सीटों की जानकारी पा सकते हैं.'

latest news on Indian Railways
भारतीय रेलवे (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Commons

नई दिल्ली: ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं होने के चलते परेशान होने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने अब रिजर्वेशन चार्ट को आनलाइन दिखाना शुरु कर दिया है. ट्रेन का चार्ट बनने के बाद आखिरी समय में कैंसिल हुई रिजर्वेशन सीट की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर देख सकेंगे. ​रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद बुक्ड और खाली सीट की जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी. रेलवे की इस नई सुविधा के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘बिना परेशानी रेल यात्रा: यात्री अब एक क्लिक पर चार्ट बनने के बाद खाली, बुक्ड और आंशिक रूप से बुक्ड सीटों की जानकारी पा सकते हैं.’

ट्रेन के छूटने से चार घंटे पहले फर्स्ट रिजर्वेशन चाट ऑनलाइन देखा जा सकता है. वहीं ट्रेन के स्टेशन छोड़ने के आधे घंटे बाद दूसरा चार्ट देखा जा सकता है. दूसरे चार्ट में सीटों के बारे में बदलाव दिखाई देता है.

इस तरह कर सकते है उपयोग

हाल में शुरु किए गए आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल वर्जन पर ये सुविधा उपलब्ध होगी.

सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. इसक बाद ट्रेन का चार्टस का आप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसमें यात्री ट्रेन का नंबर, यात्रा की तारीख और स्टेशन की जानकारी देनी होगी. इसके बाद यात्री गेट ट्रेन चार्ट के आप्शन पर क्लिक कर सीट की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

इसमें ट्रेन में किसी श्रेणी और किस कोच में कितनी सीटे खाली है यह भी देख सकेंगे.

1 टिप्पणी

Comments are closed.

Exit mobile version