होम देश जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, वैष्णो देवी मंदिर...

जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, वैष्णो देवी मंदिर में रोज 5000 लोग कर पाएंगे दर्शन

कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 5000 तीर्थयात्रियों की सीलिंग की व्यवस्था होगी.

A file image of a horse hired for commuting at Vaishno Devi Shrine|Vaishno Devi Shrine Board website
A file image of a horse hired for commuting at Vaishno Devi Shrine|Vaishno Devi Shrine Board website

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. सरकारी आदेश में कहा गया है कि
सभी आगंतुकों के लिए आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग अनिवार्य है. मूर्तियों को छूना और पवित्र पुस्तकों की अनुमति नहीं होगी.

https://twitter.com/ANI/status/1293205460980555778?s=20

प्रसाशन के आदेश में कहा गया है कि कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 5000 तीर्थयात्रियों की सीलिंग की व्यवस्था होगी.जम्मू-कश्मीर के बाहर के 500 तीर्थयात्रियों को प्रति दिन श्रेणीबद्ध तरीके से इस सीलिंग के भीतर अनुमति होगी.

इस आदेश में यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी श्रद्धालुओं को ऐसी जगहों पर हर समय 6 फीट की दूरी का ध्यान देना होगा, साथ ही मास्क पहने हुए लोगों को ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.

इस आदेश में 60 साल से ज्यादा की आयु वाले, पहले से बीमार, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम के बच्चों को घर में रहने का ही सुझाव दिया गया है.

Exit mobile version