होम देश रामनवमी से पहले संभाजीनगर में दो समुदाय के बीच झड़प, कई गाड़ियां...

रामनवमी से पहले संभाजीनगर में दो समुदाय के बीच झड़प, कई गाड़ियां फूंकीं, CP बोले- स्थिति नियंत्रण में

रामनवमी से पहले रात में दो समुदाय के बीच झड़प हो गई जिसमें कई निजी तथा पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनवमी की तैयारी को लेकर झड़प शुरू हुई थी.

क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन | फोटो: ANI

नई दिल्ली: रामनवमी से पहले महाराष्ट्र के संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में बुधवार की रात दो गुटों के बीच भयंकर झड़प हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, किराडपुरा स्थित राम मंदिर के सामने रात 12.30 के आस-पास दो युवकों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक झड़प का रूप ले लिया. बाद में दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और बम भी दागे गए. मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

हालात नियंत्रण में

झड़प के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छत्रपति संभाजीनगर के सीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘असमाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए पथराव किया और कुछ निजी तथा पुलिस के वाहनों में आग भी लगा दी. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. स्थिति अब नियंत्रण में है. बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

नारे लगाने के कारण हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्रपति संभाजीनगर में रामनवमी की तैयारियां चल रही थी. इस दौरान राम मंदिर के पास रात को नारेबाजी की गई. जिसके बाद  दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. फिर भीड़ जमा हुई और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे जिसके बाद माहौल बिगड़ा. पुलिस ने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.


यह भी पढ़ें: नेवी, आर्मी, वायु सेना में HR मुद्दों को पहले तीन स्तरों पर हल करें, फिर थिएटर कमांड सिस्टम लाएं


Exit mobile version