होम देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सभ्यतागत पुनरुत्थान का क्षण : गोवा के मुख्यमंत्री...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सभ्यतागत पुनरुत्थान का क्षण : गोवा के मुख्यमंत्री सावंत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(फोटो के साथ)

पणजी, 22 जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि अयोध्या मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा देश में सभ्यतागत पुनरुत्थान और पुनर्जागरण का क्षण है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की।

सावंत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आनंद और गौरव का क्षण है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह देश में सभ्यतागत पुनरुत्थान, सभ्यतागत पुनर्जागरण का क्षण है। यह ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ वादे के पूरे होने का क्षण है।’’

मुख्यमंत्री ने ‘रामलला विराजमान’ और ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ हैशटैग के साथ अपने पोस्ट में कहा, ‘‘इस अवसर पर मैं सभी कारसेवकों, और इस स्वप्न को साकार करने में योगदान देने वालों को याद करता हूं। मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। जय श्री राम!’’

सुबह में, सावंत उत्तर गोवा जिले में श्री रुद्रेश्वर मंदिर गए, जहां उन्होंने और उनकी पत्नी ने पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री उत्तर गोवा के बिचोलिम तालुका में अपने पैतृक गांव कोठाम्बी स्थित श्री देव चंद्रेश्वर मंदिर भी गए।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version