होम देश राजस्थान में 2019 की तुलना में आठ करोड़ अधिक घरेलू पर्यटक आए...

राजस्थान में 2019 की तुलना में आठ करोड़ अधिक घरेलू पर्यटक आए : अरोडा

जयपुर, 12 मई (भाषा) राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि देश के आकर्षक पर्यटन स्थल राजस्थान में 2019 की तुलना में आठ करोड़ अधिक घरेलू पर्यटक आए हैं।

अरोड़ा भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के साथ साझेदारी में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर द्वारा आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव के पहले संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘2019 की तुलना में राजस्थान में आठ करोड़ अधिक घरेलू पर्यटक आए हैं। यह दर्शाता है कि गोवा और केरल की तरह राजस्थान पर्यटन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मेलों और धार्मिक पर्यटन ने राज्य को आकर्षक बना दिया है।’

विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) आरके सुमन ने बताया ‘भारत सरकार का पर्यटन विभाग घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देता है, जो कोरोना के बाद बढ़ा है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने कई तरह की नीतियां बनाई हैं।’

कॉन्क्लेव के दौरान प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड्स सेरेमनी भी हुई।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version