होम देश राजस्थान पुलिस ने लोगों से ‘फेक न्यूज’ के प्रसार को रोकने की...

राजस्थान पुलिस ने लोगों से ‘फेक न्यूज’ के प्रसार को रोकने की अपील की

जयपुर, नौ फरवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस ने ‘फेक न्यूज’ को चॉकलेट की तरह नरम और मीठा बताते हुए बुधवार को लोगों से इसके प्रसार को रोकने की अपील की।

राजस्थान पुलिस ने ट्विटर पर ‘चॉकलेट डे’ ‘वैलेंटाइन वीक’ हैशटैग के साथ चॉकलेट की एक तस्वीर साझा की है। इसमें लोगों से ‘फेक न्यूज’ पर तुरंत विराम लगाने की अपील की गई है।

पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘फेक न्यूज होती है चॉकलेट सी नरम व मीठी, आप भी दूसरों के जीवन में तथ्यों से सही वाली मिठास लाएं, अफवाहों से कड़वाहट ना घोलें।’’

इससे पहले, मंगलवार को पुलिस ने ‘प्रपोज डे’ पर भी ऐसा ही रचनात्मक संदेश देते हुए लिखा था, ‘‘प्रपोज डे पर हम दे रहे हैं आपको एक प्रस्ताव। ना खुद अफवाह की कड़ी बनें, ना किसी को बनने दें। इन टिप्स को अपनाकर एक बार खबर के तथ्यों को जांच लें।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस विभिन्न मुद्दों पर लगातार इस तरह से रोचक पहल करती रहती है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version