होम देश राजस्थान में अब कोविड मरीजों से मिल सकेंगे परिजन, निर्धारित प्रॉटोकॉल के...

राजस्थान में अब कोविड मरीजों से मिल सकेंगे परिजन, निर्धारित प्रॉटोकॉल के अनुसार दे सकेंगे भोजन

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने संक्रमित मरीजों के एकाकीपन व उसके कारण उत्पन्न तनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर। प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को राहत देते हुए उनके परिजनों को पीपीई किट और अन्य एहतियातों के साथ मरीजों से मिलने तथा उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने संक्रमित मरीजों के एकाकीपन व उसके कारण उत्पन्न तनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं.

निर्देशों के अनुसार कोविड-19 मरीज, जो राजकीय/निजी चिकित्सालयों में इलाजरत हैं, उनसे उनके परिजनों/रिश्तेदारों को समस्त सुरक्षा एहतियात (यथा पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, नियत दूरी आदि) अपनाते हुए अस्पताल द्वारा तय समय अवधि में मिलने दिया जाए.

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि मरीज के परिजन/रिश्तेदार यदि मरीज को घर से लाया खाना देना चाहते हैं, तो निर्धारित प्रॉटोकॉल के अनुसार दिया जा सकता है.

Exit mobile version