होम देश राजस्थान : राजसमंद में सहायक खनिज अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान : राजसमंद में सहायक खनिज अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 18 जून (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को राजसमंद में सहायक खनिज अभियंता को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार, जिला राजसमंद के सहायक खनिज अभियंता (सतर्कता) राजेन्द्र लालस को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि आरोपी सहायक अभियंता उसके गिट्टी क्रेशर संयंत्र को सुचारू रूप से चलने देने और निरीक्षण के दौरान परेशान नहीं करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहे हैं।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी खनन अभियंता के अस्थाई निवास की तलाशी में 1.35 लाख रुपये की संदिग्ध नकदी भी बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है।

भाषा पृथ्वी नेत्रपाल सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version