होम देश राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, तापमान गिरा

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, तापमान गिरा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, 28 नवंबर (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार यह क्रम अभी जारी रहने का अनुमान है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर में 29 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी राज्य के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना रहा तथा वायुमंडल के निचले स्तरों मे पूर्वा हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी बनी हुई है। उपरोक्त तंत्र के असर से आज जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को भी हल्की बारिश होने व 29 नवंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

आगामी दो-तीन दिन राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने व अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने का अनुमान है।

राजधानी जयपुर में भी मंगलवार सुबह से ही फुहारों व हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। इससे तापमान में गिरावट आई है।

भाषा पृथ्वी मनीषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version