होम देश रेलवे गुजरात राज्य की विरासत को दिखाने के लिए “भारत गौरव टूरिस्ट...

रेलवे गुजरात राज्य की विरासत को दिखाने के लिए “भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन” शुरू करने के लिए तैयार

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) रेलवे ‘एक भारत -श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए “भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन” शुरू करने के लिए तैयार है। एक आधिकारिक बयान से रविवार को यह जानकारी मिली।

“गर्वी गुजरात” यात्रा ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी।

रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, “यह ट्रेन यात्रा गुजरात की विरासत को प्रदर्शित करने के लिए “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना की तर्ज पर डिजाइन की गई है।”

प्रथम श्रेणी एसी और द्वितीय श्रेणी एसी डिब्बों वाली अत्याधुनिक “भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन” आठ दिवसीय यात्रा के लिए संचालित की जाएगी। इसमें 156 पर्यटक बैठ सकते हैं।

इस दौरे में गुजरात के प्रमुख तीर्थस्थलों और विरासत स्थलों जैसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा और पाटन का दौरा शामिल होगा।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version