होम देश बेटे वेदांत के डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर...

बेटे वेदांत के डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी से ‘अभिभूत’ हुए आर माधवन

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) अभिनेता आर माधवन का कहना है कि वह कोपेनहेगन में आयोजित डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में अपने बेटे वेदांत के स्वर्ण पदक जीतने से बेहद खुश हैं और इस उपलब्धि से अभिभूत और कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं।

भारत के उदीयमान तैराक वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में रविवार रात डेनिश ओपन में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वेदांत (16) ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8:17.28 की टाइमिंग निकाली। उन्होंने स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को 0.10 सेकंड से हराया।

वेदांत के पिता अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर पदक समारोह का एक वीडियो पोस्ट कर खुशी जताई।

माधवन (51) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा,‘‘आज वेदांत माधवन ने 800 मीटर तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मैं बेहद खुश हूं और अभिभूत तथा कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। कोच प्रदीप सर, भारतीय तैराकी महासंघ और पूरी टीम को धन्यवाद।’’

इससे पहले वेदांत ने शुक्रवार को 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना टाइमिंग दुरूस्त किया।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version