होम देश प्रश्नकाल के दौरान दो मंत्रियों के मौजूद न रहने पर पंजाब विधानसभा...

प्रश्नकाल के दौरान दो मंत्रियों के मौजूद न रहने पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

चंडीगढ़, छह मार्च (भाषा) पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान दो मंत्रियों की अनुपस्थिति पर नाखुशी जाहिर की और संसदीय कार्य मंत्री से यह सुनिश्चित करने को कहा कि या तो संबंधित मंत्री मौजूद रहें या किसी अन्य मंत्री को उत्तर के लिए अधिकृत किया जाए।

बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान जब उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा के विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे गये तो सदन में दोनों मौजूद नहीं थे।

अध्यक्ष ने बाद में संसदीय कार्य मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर से कहा कि मंत्रियों को विशेष रूप से प्रश्नकाल के दौरान सदन में उपस्थित रहना चाहिए।

अध्यक्ष ने कहा, “यदि कोई मंत्री किसी कारण से सदन में नहीं है, तो किसी अन्य मंत्री को (जवाब के लिए) अधिकृत किया जाना चाहिए, ताकि प्रश्नकाल की शुचिता बनी रहे।”

निज्जर ने कहा कि इस संबंध में मंत्रियों को निर्देश दिये जाएंगे।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर भी प्रश्नकाल के दौरान देरी से पहुंचे और उस प्रश्न का उत्तर बाद में दिया जिसका उत्तर पहले नहीं दिया गया था।

इस बीच, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्रों के सरकारी अस्पतालों में सेवा सुनिश्चित न करने और 15 लाख रुपये की बॉण्ड राशि जब्त न करने को लेकर पिछली सरकारों पर निशाना साधा।

कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा गिद्दड़बाहा अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाए जाने के बाद सिंह प्रतिक्रिया दे रहे थे।

बाद में, शून्यकाल के दौरान, कांग्रेस सदस्य वडिंग ने कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आप सरकार की आलोचना की और दावा किया कि लोग राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर “चिंतित” हैं।

भाषा सुरेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version