होम देश पुडुचेरी लगातार तीसरे दिन कोविड मुक्त रहा

पुडुचेरी लगातार तीसरे दिन कोविड मुक्त रहा

पुडुचेरी, दो अप्रैल (भाषा) केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड मुक्त रहा, क्योंकि वहां बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया और उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी शून्य दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निदेशक (स्वास्थ्य) जी. श्रीरामुलु ने बताया कि शनिवार सुबह दस बजे खत्म हुई 24 घंटों की अवधि में पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी जान नहीं गई, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 1,962 पर स्थिर रहा।

श्रीरामुलु के मुताबिक, बीते 24 घंटों में पुडुचेरी में 375 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से एक में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में कोविड मृत्यु दर 1.18 फीसदी और मरीजों के ठीक होने की दर 98.82 फीसदी पर बनी हुई है।

श्रीरामुलु के अनुसार, पुडुचेरी में कोविड-19 रोधी टीकों की 16,43,782 खुराक लगाई जा चुकी हैं और यहां 9,53,466 लोगों को पहली खुराक हासिल हो चुकी है, जबकि 6,75,892 लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version