होम देश पुडुचेरी लगातार नौवें दिन संक्रमण मुक्त रहा

पुडुचेरी लगातार नौवें दिन संक्रमण मुक्त रहा

पुडुचेरी, आठ अप्रैल (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी लगातार नौवें दिन कोरोनो वायरस मुक्त बना रहा, क्योंकि पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया और उपचाराधीन मामले भी शून्य पर बने रहे। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में 278 नमूनों की जांच की गई, जिसमें संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया। उन्होंने कहा कि कुल मामले 1,65,774 रहे और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,63,812 रही।

निदेशक ने कहा कि संक्रमण दर शून्य रही और मृत्यु दर एवं ठीक होने वालों की दर क्रमशः 1.8 प्रतिशत और 98.82 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 1,962 बनी रही।

निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 22,30,306 नमूनों की जांच की है और उनमें से 18,75,234 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। विभाग ने कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 16,51,927 खुराकें दी हैं। इनमें 9,56,975 लोगों को टीके की पहली खुराक, 6,79,110 लोगों को दूसरी खुराक और 15,842 लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है।

भाषा सुरभि मनीषा गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version