होम देश पुडुचेरी की कलेक्टर पूर्वा गर्ग को उनके पर्सनल स्टाफ ने पानी की...

पुडुचेरी की कलेक्टर पूर्वा गर्ग को उनके पर्सनल स्टाफ ने पानी की बोतल में दिया ‘रंगहीन जहरीला पदार्थ’, FIR दर्ज

6 जनवरी को जब जिला कलेक्टर के चैंबर में आधिकारिक मीटिंग चल रही थी तब कलेक्टर के पर्सनल स्टाफ ने पानी की बोतल दी जिसमें जहरीला तरल पदार्थ था, IAS पूर्वा ने दिप्रिंट को बताया मैं ठीक हूं, मामले की जांच चल रही है.

आईएएस पूर्वा गर्ग सफेद सूट में (बीच में) और पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी/फोटो: किरन बेदी ट्विटर हैंडल

नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पुडुचेरी जिले की कलेक्टर पूर्वा गर्ग को पानी की बोतल में ‘रंगहीन जहरीला तरल पदार्थ’ दिया गया है. एक मीटिंग के दौरान उन्हें यह जहरीला तरल पदार्थ दिया गया.

इस मामले में गुरुवार दोपहर को एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

छह जनवरी को जब जिला कलेक्टर के चैंबर में आधिकारिक मीटिंग चल रही थी तब कलेक्टर के पर्सनल स्टाफ द्वारा पानी की बोतल उन्हें दी गई. समय कुछ दोपहर 1.45 का था. रेवेन्यू विभाग में स्पेशल ऑफिसर सुरेश राज ने यह शिकायत डी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.

सुरेश राज ने शिकायत में कहा है कि पानी की जगह बोतल में ‘रंगहीन जहरीला तरल पदार्थ’ पाया गया है. एक लीटर की यह बोतल जिसमें ‘स्विस फ्रेश’ का स्टीकर लगा है पुलिस स्टेशन में वह बोतल भी जांच के लिए भेजी गई है. और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पूर्वा को जहर दिए जाने का मामला तब प्रकाश में आया जब  उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

किरण बेदी ने लिखा, ‘पुडुचेरी की कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा एक पानी की बोतल के रूप में रंगहीन ‘जहरीला’ तरल पदार्थ दिया गया . इस मामले में एफआईआर रजिस्टर कर ली गई है. डीजीपी बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच के आदेश दिए हैं.’

हालांकि, दिप्रिंट ने जब पूर्वा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अधिक न बोलते हुए बस इतना ही कहा, ‘ मैं ठीक हूं, मामले की जांच चल रही है.’

बता दें कि पूर्वा का 2019 में ही दिल्ली से पुडुचेरी ट्रांसफर किया गया है. उनका तबादला पर्यटन विभाग में किया गया था. लेकिन अब वह जिले में कलेक्टर और मजिस्ट्रेट भी हैं.

जब वह  सितंबर 2019 में ट्रांसफर हो कर पुडुचेरी गई थीं तो उनके साथ किरण बेदी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की थी. किरण बेदी ने लिखा था,’ आईएएस पूर्वा गर्ग का पुडुचेरी पर्यटन के सचिव के रूप में पहला दिन. ये नए जमाने के अधिकारी हैं. उसकी क्रिएटिविटी देखकर बहुत खुश हुई.

पूर्वा 2015 बैच की आईएएस हैं. उन्होंने पंजाब के थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पटियाला से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है. पुडुचेरी जाने से पहले पूर्वा दिल्ली में अर्बन डेवेल्पमेंट में और रेवेन्यू विभाग में कार्य कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने HC में कहा- धर्मांतरण निजी स्वतंत्रता से समझौता करता है जबकि हमारा अध्यादेश इसकी रक्षा


 

Exit mobile version